scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशभारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग ढांचे का विस्तार करेगा दिल्ली परिवहन निगम

भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए ईवी चार्जिंग ढांचे का विस्तार करेगा दिल्ली परिवहन निगम

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) शहर भर के नौ डिपो पर भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधाएं स्थापित करके अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह पहल दिल्ली सरकार की अगले डेढ़ साल के भीतर सार्वजनिक परिवहन बेड़े को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना के अनुरूप है।

परिवहन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, डीटीसी ने निम्नलिखित डिपो पर चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करना शुरू कर दिया है। इनमें रोहिणी सेक्टर 37, केशोपुर, नांगलोई, कालकाजी, सुखदेव विहार, नंद नगरी, गाजीपुर और हसनपुर हैं।

उन्होंने बताया कि इन डिपो पर चार्जिंग बुनियादी ढांचे की अनुमानित लागत 31 करोड़ रुपये से अधिक है। इसमें 1600 केवीए के कॉम्पैक्ट सबस्टेशन और 240 किलोवाट के चार्जर शामिल होंगे, जो सैकड़ों बसों और अन्य भारी वाणिज्यिक वाहनों को चार्ज करने में सक्षम होंगे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस काम के लिए सरकारी एजेंसियों द्वारा अनुमोदित ठेकेदारों को आमंत्रित करते हुए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। सफल बोली प्रक्रिया के बाद अगले कुछ महीनों में सिविल और विद्युतीकरण कार्य शुरू हो जाएंगे।’’

सितंबर में, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने चार्जिंग अवसंरचना विस्तार के तहत डीटीसी डिपो पर छह नए स्विचिंग सबस्टेशनों का उद्घाटन किया था।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments