scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशदिल्ली: बुराड़ी के निरंकारी मैदान के आसपास यातायात प्रतिबंध रहेगा

दिल्ली: बुराड़ी के निरंकारी मैदान के आसपास यातायात प्रतिबंध रहेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) बुराड़ी के निरंकारी मैदान में 20 से 27 मई तक होने वाली शिव महापुराण कथा के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी किया गया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी परामर्श के अनुसार पूरे सप्ताह सुबह आठ बजे से मध्य रात्रि तक कथा में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ के प्रबंधन के लिए क्षेत्र में और उसके आसपास यातायात प्रतिबंध, मार्ग परिवर्तन और पार्किंग नियम लागू किए जाएंगे।

परामर्श में कहा गया है कि अरिहंत मार्ग (मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक), आउटर रिंग रोड (बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक) और शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी) के दोनों मार्गों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।

इन मार्गों पर पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा और उन पर (इन मामलों में) मुकदमा चलाया जाएगा तथा जब्त किए गए वाहनों को तारा सिंह चौक और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास शाह आलम बांध रोड पर ले जाया जाएगा।

परामर्श में कहा गया है, ‘शाह आलम बंद रोड और भाई परमानंद मार्ग का एक मार्ग आवश्यकतानुसार बांध किया जा सकता है। योगराज कॉलोनी के पास लाल बत्ती पर और शाह आलम बांध रोड पर मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।’

यात्रियों को कार्यक्रम अवधि के दौरान शांति स्वरूप त्यागी मार्ग, भाई परमानंद मार्ग (बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप), आउटर रिंग रोड (बुराड़ी से मुकुंदपुर चौक), अरिहंत मार्ग (मुकुंदपुर से आजादपुर) और शाह आलम बांध मार्ग से बचने की सलाह दी जाती है।

श्रद्धालुओं को सार्वजनिक परिवहन का विकल्प चुनने का सुझाव देते हुए आसान पहुंच के लिए मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments