scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशदिल्ली यातायात पुलिस का तीन दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान संपन्न

दिल्ली यातायात पुलिस का तीन दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान संपन्न

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने अतिक्रमण हटाने और भीड़भाड़ कम करने के लिए 19 से 21 मई तक नयी दिल्ली क्षेत्र में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई में अर्जुन पथ, पुरानी दिल्ली-गुरुग्राम सड़क, महिपालपुर बाजार, सरोजिनी नगर मार्केट और साउथ कैंपस (दिल्ली विश्वविद्यालय) रिंग रोड सहित प्रमुख इलाकों में ध्यान केंद्रित किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत नेल्सन मंडेला रोड, आर.के.पुरम, खान मार्केट, बाराखंभा रोड, जनपथ और कई अन्य ऐसे इलाकों में भी कार्रवाई की गई जहां व्यस्त समय के दौरान वाहनों की भारी आवाजाही होती है।

यातायात पुलिस ने एक बयान में कहा कि कुल 11,361 चालान काटे गए और अवैध पार्किंग या अवरोध के लिए 302 वाहनों को जब्त किया गया। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानून की उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को खाली कराना और अवैध रूप से खड़े किए गए ऑटोरिक्शा, टैक्सियों, ई-रिक्शा और रेहड़ी-पटरी लगाकर अवरूद्ध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई करना था ताकि यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित किया जा सके।

अपर पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया, ‘‘कई टीम ने व्यक्तिगत रूप से उन हिस्सों में अभियान की निगरानी की, जहां भारी अतिक्रमण था, जिससे अक्सर यातायात जाम हो रहा था। दोनों तरफ अवैध कब्जे के कारण सड़क की चौड़ाई प्रभावी रूप से कम हो गई थी, जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए बहुत कम जगह बची थी।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments