scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेश16 दिसंबर से दिल्ली में मिलना शुरू होगा फ्री वाई-फाई, अगले साल मई तक लगेंगे 11,000 हॉट-स्पॉट

16 दिसंबर से दिल्ली में मिलना शुरू होगा फ्री वाई-फाई, अगले साल मई तक लगेंगे 11,000 हॉट-स्पॉट

सीएम केजरीवाल द्वारा बताए गए इस गणित के हिसाब से अगर ठीक से हॉट-स्पॉट लगाने का काम चला तो मई तक ये प्रक्रिया पूरी होगी जबकि दिल्ली में अगली सरकार फरवरी महीने तक बन जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी ताज़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वाई-फाई फ्री करने से आम आदमी पार्टी का आखिरी वायदा भी पूरा जा जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि आज इंटरनेट के मुफ्त होने से स्टूडेंट्स समेत सभी को फायदा होगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए 11 हजार हॉट स्पॉट्स लगाएंगे. पहले 100 हॉट स्पॉट का उद्घाटन 16 दिसंबर को होगा.

सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘प्रत्येक विधानसभा में 100 हॉट स्पॉट होंगे. इसका वर्क ऑर्डर हो गया है. इसका खर्चा 100 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. इसका रेंट मॉडल है. सरकार कंपनी को प्रति हॉट स्पॉट महीने के हिसाब से खर्चा देगी.’

उन्होंने आगे कहा कि 16 दिसंबर को 100 हॉट-स्पॉट लगेंगे जिसके बाद 23 को 600 और 30 तक 1100 हॉट स्पॉट लग जाएंगे. इस तरह छह महीने में इनकी संख्या 11000 हो जाएगी.

केजरीवाल सरकार द्वारा की गए घोषणा पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री एक बार फिर से झूठ बोल रहे हैं. वह बहुत बड़े झूठे हैं. उन्होंने यही बात साढ़े चार साल पहले भी की थी और जब चुनाव को दो महीने बच गए हैं तो वो फिर से इसे दोहरा रहे हैं. वो चुनाव को आता देख वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.’

सीएम द्वारा बताए गए इस गणित के हिसाब से अगर ठीक से हॉट-स्पॉट लगाने का काम चला तो मई तक ये प्रक्रिया पूरी होगी जबकि दिल्ली में अगली सरकार फरवरी महीने तक बन जाएगी.

फ्री वाई-फाई आम आदमी पार्टी द्वारा 2015 के दिल्ली विधानसभा में किए गए 70 अहम वादों में से एक था. पार्टी को मिली 70 में से 67 सीटों के लिए इस वादे को गेमचेंजर भी माना गया. हालांकि, चुनाव समाप्त होने के पहले ये वादा पूरा नहीं हो पाएगा.

सीएम ने ये भी कहा कि हॉट-स्पॉट की 100 मीटर की रेडियस की स्पीड होगी. इसकी स्पीड 100 एमबीपीएस की होगी. कई जगह 200 एमबीपीएस की स्पीड भी होगी.

एक हॉट-स्पॉट पर 150 से 200 लोग यूज कर सकेंगे. इसके लिए एक ऐप बनाया गया है जहां यूज़र को अपना नो योर यूज़र (केवाईसी) भरना पड़ेगा जिसके बाद फोन में ओटीपी आएगा और वाई-फाई कनेक्ट हो जाएगा. इसके बाद एक जोन से दूसरे ज़ोन में जाने के बाद वाई-फाई खुद कनेक्ट हो जाएगा.

share & View comments