नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पैसों के विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। अपराधी पर पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी अबीर उर्फ पोपा (42) के रूप में हुई है, जिसे तारिक हसन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उसने बताया कि अबीर के खिलाफ पहले से हत्या का प्रयास, डकैती, चोट पहुंचाना, धोखाधड़ी और मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम) , एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ)अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,‘‘पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बताया कि पीड़ित पर उसका पैसा बकाया था, जो हत्या का कारण बना।’’
पुलिस के अनुसार, हसन को गोली लगने की सूचना गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल से 27 जनवरी को शाम लगभग 5.29 बजे प्राप्त हुई। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस दल को बताया गया कि चिकित्सकों ने हसन को मृत घोषित कर दिया है।
मृतक के एक साथी ने पुलिस को बताया कि वे एक दुकान पर बिरयानी खाने गए थे, तभी हसन ने अचानक कहा कि उसे किसी ने गोली मारी है। उसे तुरंत एक ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच के अनुसार, हसन दोपहर करीब 1.15 बजे अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था और अपराह्न करीब तीन बजे वह अपने एक मित्र के साथ सीलमपुर के लिए रवाना हुआ।
पुलिस ने बताया कि जब उसका दोस्त हाथ धो रहा था, तभी उसके पीछे खड़ा हसन बैठ गया और उसे बताया कि उसे गोली लगी है।
उसने बताया कि मुखबिरों और तकनीकी सुरागों के आधार पर अबीर को गिरफ्तार किया गया। अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक अर्ध स्वचालित पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
