scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशदिल्ली : टी-20 क्रिकेट मैच के लिए सभी गलियारों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन के समय में मामूली बदलाव

दिल्ली : टी-20 क्रिकेट मैच के लिए सभी गलियारों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन के समय में मामूली बदलाव

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्धारित टी-20 क्रिकेट मैच के कारण नौ जून को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आखिरी ट्रेन का समय करीब 30-45 मिनट बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि दर्शक अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा कि इस दौरान मेट्रो रेल 48 अतिरिक्त फेरे लगायेगी ।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बृहस्पतिवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन के समय में मामूली बदलाव किया है।

यह स्टेडियम दिल्ली गेट और वायलेट लाइन पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन के बीच है। यह लाइन कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह स्टेशनों को आपस में जोड़ती है।

बयान के मुताबिक, ”मैच खत्म होने के बाद इन नजदीकी मेट्रो स्टेशनों पर अचानक भीड़ की उम्मीद में दिल्ली मेट्रो सभी गलियारों पर अपनी आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट बढ़ाकर अतिरिक्त फेरे (लगभग 48) लगायेगी।

मेट्रो स्टेशनों से अंतिम ट्रेनें औसतन लगभग साढ़ ग्यारह बजे और आधी रात के बीच निकलती हैं।

भाषा फाल्गुनी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments