scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली में सरेराह 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला साहिल गिरफ्तार

दिल्ली में सरेराह 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाला साहिल गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, मैंने आजतक इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. सब हदें पार हो गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में 16 साल की नाबालिग की सरेराह हत्या के मामले में आरोपी साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साहिल ने एक नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी जिसके बाद से ही दिल्ली पुलिस ने आरोपी की खोज में जुटी हुई थी. जिसे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि नीली शर्ट पहने हुए साहिल एक लड़की को लगातार चाकू से एक के बाद एक कई बार वार करता जा रहा है लड़की एक जगह पर खड़ी है. चाकू से गोदने के बाद लड़के ने पास ही पड़े पत्थर से भी उसपर वार किया है.

जब ये लड़का उस लड़की पर कातिलाना हमला कर रहा था उस दौरान उस सड़क पर कई लोग उसे वार करता हुआ देख रहे थे. किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जिसकी पहचान 20 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है.

इस मामले में दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, कल शाहबाद डेयरी में एक हत्या का मामला सामने आया था. मामले में कई टीमें जांच कर रही हैं. आरोपी की पहचान हो गई है.

पुलिस ने आगे कहा, ” साहिल और मृतक के बीच संबंध थे लेकिन कल उनका झगड़ा हो गया. मृतक अपने दोस्त के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने की योजना बना रही थी जब आरोपी ने उसे रोका, उस पर कई बार वार किया और उसे पत्थर से मारा.”

पुलिस ने यह भी कहा है कि पीएस शाहबाद डेयरी में आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

फुटेज आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली के शाहबाद डेरी में एक नाबालिग मासूम गुड़िया को चाकू गोद-गोदकर मारा गया और उसके बाद पत्थर से उसे कुचल दिया गया. ”

स्वाति मालिवाल ने लिखा कि, “मैंने आजतक इतने सालों के करियर में इससे ज़्यादा भयानक कुछ नहीं देखा. उन्होंने आगे लिखा कि पुलिस को नोटिस जारी कर रहे हैं. दिल्ली में दरिंदों के हौसले बुलंद हैं. सब हदें पार हो गई हैं.”

स्वाति ने कहा कि इन सबके बीच सबसे दर्दनाक और हृदयविदारक ये है कि एक दूसरी महिला और पुरुष जो आसपास से गुजर रहे हैं वो सभी इसे देख तो रहे हैं लेकिन कोई भी उस लड़की की मदद को आगे नहीं आ रहा है.

स्वाति मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा। दिल्ली महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत ही असुरक्षित और असंवेदनशील है।…जिस दिन इस देश की पुलिस व्यवस्था सुधर जाएगी उस दिन किसी की हिम्मत नहीं होगी कि किसी भी महिला या बच्ची के खिलाफ कुछ भी कर जाए, आज जो हो रहा है वे पूरी तरह से कानून व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है.

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल बोले, दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है.

एलजी साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है.

शहाबाद हत्या मामले पर डीसीपी राजा बंथिया बोले, लड़का और लड़की एक दूसरे को पहले से जानते थे लेकिन कबसे जानते थे यह जांच का विषय है. हमारे पास अभी ज़्यादा जानकारी नहीं आई है, हम इसमें जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. 6 टीमें जांच के लिए बनाई गई है. अपराधी को पकड़ने की कोशिश जारी है. चाकू से 20 से ज़्यादा वार किए गए हैं.

बता दें कि दिल्ली के उत्तरी जिले के शाहबाद डेयरी में हुई इस घटना में लड़की को मारने वाले का नाम साहिल बताया जा रहा है. वहीं लड़की नाबालिग है वह पास की ही कॉलोनी में रहती है.

पुलिस ने बताया कि दोनों में दोस्ती थी. रविवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होता है. उसके बाद लड़का उस लड़की को लगातार चाकू से गोदता जाता है जब लड़की गिर जाती है तो फिर पास ही पड़े पत्थर से कुचल देता है.

share & View comments