(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर मंगलवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों को कथित तौर पर निशाना बनाये जाने के खिलाफ नागरिक समाज के सदस्यों ने विरोध जुलूस का आह्वान किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हुआ और यात्रियों को असुविधा हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने विरोध जुलूस के मद्देनजर बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई है। किसी को भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
‘दिल्ली सिविल सोसाइटी’ और कई अन्य संगठनों ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश उच्चायोग तक जुलूस का आह्वान किया था।
पुलिस ने चाणक्यपुरी थाने के बाहर तीन मूर्ति मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेड लगाए, जहां विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे।
क्षेत्र में यातायात को नियंत्रित किया गया और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा गया।
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली से मध्य दिल्ली की यात्रा कर रही एक यात्री ने कहा कि लुटियंस दिल्ली में भारी भीड़ थी। यात्री ने कहा कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लगा, जबकि सामान्य तौर पर इस यात्रा में आधे घंटे का समय लगता है।
प्रदर्शन सुबह करीब 11:30 बजे शुरू हुआ। भीड़ के तितर-बितर होने के बाद इस हिस्से में यातायात सुचारु हो गया।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.