नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में 19 वर्षीय एक युवक पर चाकू से हमले की घटना के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन की घोषणा के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
स्थानीय निवासी हिमांशु पर दो भाइयों ने अपनी बहन के साथ प्रेम संबंध होने के चलते कथित तौर पर चाकू से हमला किया था।
पुलिस ने आठ अप्रैल को घटना के कुछ ही घंटों बाद दोनों भाइयों शाहरुख खान (19) और साहिल खान (20) को गिरफ्तार कर लिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें पता चला है कि कुछ हिंदू संगठनों ने गोकुलपुरी इलाके में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। तनाव पैदा होने की स्थिति से बचने के लिए हमने वहां अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किये हैं।’
घटना आठ अप्रैल की रात करीब 9:14 बजे संजय कॉलोनी में हुई थी।
एक हिंदू नेता ने कहा कि पुलिस को हिमांशु की हत्या के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को गिरफ्तार कर परिवार को न्याय देना चाहिए।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.