scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशलगातार चौथे महीने जनवरी में भी भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली : रिपोर्ट

लगातार चौथे महीने जनवरी में भी भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली : रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) दिल्ली लगातार चौथे महीने जनवरी में भी भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। एक स्वतंत्र शोध संगठन द्वारा साझा की गई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

‘सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर’ (सीआरईए) ने कहा कि जनवरी 2025 में दिल्ली में पीएम(हवा में मौजूद कण)2.5 की औसत सांद्रता 165 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शुक्रवार को यह ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार, दिन में आर्द्रता का स्तर 33 से 60 प्रतिशत के बीच रहा।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments