scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली में इस मौसम की पहली उष्ण लहर दर्ज, दो दिन के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी

दिल्ली में इस मौसम की पहली उष्ण लहर दर्ज, दो दिन के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम की पहली उष्ण लहर सोमवार को दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने दिल्ली में उष्ण लहर के मद्देनजर अगले दो दिनों के लिए ‘येलो’ चेतावनी जारी की है।

रिज और आयानगर सहित दिल्ली के अन्य निगरानी स्टेशन ने भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार (41 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया।

आईएमडी ने बताया कि पालम और लोधी रोड स्टेशन पर अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में फिलहाल ‘येलो’ चेतावनी जारी है और यह अगले दो दिनों तक जारी रहेगी।

आईएमडी के ‘येलो’ चेतावनी में लोगों को गर्मी की चपेट में आने से बचने, हल्के-फुल्के, हल्के रंग के, ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी जाती है।

दिल्ली के तीन स्टेशन सफदरजंग, रिज और आयानगर में उष्ण लहर दर्ज की गई, जो इस मौसम में उष्ण लहर की स्थिति का पहला दिन रहा।

आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली में नौ अप्रैल तक उष्ण लहर जारी रहने की संभावना है। दस अप्रैल से दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।’’

आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान आमतौर पर अप्रैल के उत्तरार्ध में 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचता है, हालांकि इस साल अप्रैल के पूर्वार्ध में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया।

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में साल 2022 में पहली बार आठ अप्रैल को उष्ण लहर दर्ज की गई थी। इस दौरान अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

आईएमडी उष्ण लहर की घोषणा तब करता है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

मौसम का अनुमान लगाने वाले निजी संस्थान ‘स्काईमेट वेदर सर्विसेज’ के महेश पलावत के अनुसार, 10 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।

आईएमडी ने बताया कि राजधानी में सोमवार को आर्द्रता का स्तर दिन में 45 प्रतिशत से 25 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने और उष्ण लहर जारी रहने की संभावना जताई है। इसने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सोमवार को शाम चार बजे 261 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच का एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच का एक्यूआई ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments