नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में दिन में आसमान में मुख्यत: बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है।
आईएमडी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 79 फीसदी दर्ज की गई।
विभाग ने कहा कि शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
भाषा पारुल नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.