scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशफोन डेटा पुन: प्राप्त करने के लिए बिभव को मुंबई लेकर गई दिल्ली पुलिस

फोन डेटा पुन: प्राप्त करने के लिए बिभव को मुंबई लेकर गई दिल्ली पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की नेता एवं सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को उनके फोन का डेटा पुन: प्राप्त करने के लिए दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर राज्यसभा सदस्य मालीवाल पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बिभव कुमार पांच दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

पुलिस ने बताया कि कुमार ने अपने फोन का डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर करने के बाद उसे ‘फॉर्मेट’ कर दिया था

उसने बताया कि कुमार की गिरफ्तारी के बाद उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था, लेकिन फोन को ‘फॉर्मेट’ किया जा चुका था।

पुलिस की पांच सदस्यीय टीम शाम करीब साढ़े चार बजे कुमार को लेकर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी। वे उन्हें कई स्थानों पर ले गए, जिसमें वह स्थान भी शामिल था जहां वह 18 मई को दिल्ली आने से पहले रुके थे।

एक अधिकारी ने कहा कि कुमार के फोन, लैपटॉप और सीसीटीवी रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने कहा कि कुमार की पुलिस हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही है इसलिए जांचकर्ता मामले से संबंधित सभी सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं।

स्वाति मालीवाल ने 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments