scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने होली के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की

दिल्ली पुलिस ने होली के लिये सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने होली के त्योहार के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध करते हुए उपद्रवियों और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर रोक लगाने के लिये कदम उठाए हैं।

दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) अनिल मित्तल ने कहा कि होली के दौरान गश्त में तेजी लाई जाएगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा, ”सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जिला पुलिस को अतिरिक्त पुलिसकर्मी दिये गए हैं। गश्त बढ़ाई जाएगी और जिला पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस करेगी।”

मित्तल ने कहा, ”पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर ध्यान देगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने लोगों से कोरोना वायरस-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने के लिए भी कहा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा भी दिल्ली पुलिस की प्राथमिकता होगी और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने भी शराब पीकर और तेज गति से गाड़ी चलाने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

यातायात पुलिस ने कहा कि सड़कों पर वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने कहा ”दिल्ली यातायात पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। यातायात पुलिस के जवानों को प्रमुख सड़कों और चौराहों पर तैनात किया जाएगा। यातायात टीमों को विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। हम आप सभी से होली समारोह के दौरान यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध करते हैं।”

भाषा

जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments