नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने अपराध, कानून व्यवस्था, यातायात और लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के मकसद से बल के आधुनिकीकरण के लिए भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह एमओयू नयी तकनीक की खोज करने, मौजूदा प्रौद्योगिकी आधारित परियोजनाओं का मूल्यांकन करने, भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान विकसित करने और दिल्ली पुलिस की तकनीकी समितियों में योग्य व्यक्तियों को शामिल किए जाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
समझौता ज्ञापन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की उपस्थिति में विशेष पुलिस आयुक्त (प्रौद्योगिकी और परियोजना कार्यान्वयन प्रभाग) एस बी के सिंह और आईआईटी के निदेशक ने हस्ताक्षर किए।
भाषा सिम्मी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.