नई दिल्ली: दिल्ली के जघन्य श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस द्वारा महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों के डीएनए का मिलान मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों से हो गया है. पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
वहीं सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि महाराष्ट्र की रहने वाली श्रद्धा वाकर की हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने एक हड्डी बरामद की है जो कि उसके जबड़े की है.
पुलिस ने कहा कि महरौली के जंगल से मिली13 हड्डियों में से कुछ – कूल्हे सहित – 27 वर्षीय श्रद्धा का डीएनए पिता विकास वाकर से मेल खाता है.
श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनवाला (28), आरोप है कि कथित पर उसने उसके शरीर ढेर सारे टुकड़े मई में साउथ दिल्ली के एरिया में फेंक दिया था.
महरौली के जंगलों में वालकर के शव के टुकड़ों की तलाश करते समय दिल्ली पुलिस को 13 हड्डियां बरामद हुई थीं. वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था.
एक सूत्र ने कहा, ‘पुलिस को बरामद हड्डियों की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है. इन हड्डियों का डीएनए वालकर के पिता के डीएनए के नमूने से मेल खाता है.’
डीएनए जांच के लिए हड्डी के नमूने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी भेजे गए थे.
फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने बुधवार को पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी थी.
(दिप्रिंट की बिस्मी तसकीन के इनपुट्स के साथ)