scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसंसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने चारो आरोपियों को 7 दिन की हिरासत में भेजा

संसद सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस ने चारो आरोपियों को 7 दिन की हिरासत में भेजा

पुलिस ने बुधवार को संसद में घुस कर हंगामा काटने वाले चारों आरोपियों - मनोरंजन डी., सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी- को एनआईए मामलों की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर की विशेष अदालत में पेश किया.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कूदने वाले सागर शर्मा और उसके साथ गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस की विशेष अदालत में पेश किया. और इन सभी आरोपियों को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का अनुरोध किया था. हालांकि, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को चारों आरोपियों की 7 दिन की हिरासत मिली है.

पुलिस ने आरोपियों – मनोरंजन डी., सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम देवी- को एनआईए मामलों की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर की विशेष अदालत में पेश किया.

पुलिस ने अदालत से आरोपियों को उसकी हिरासत में भेजने का अनुरोध किया ताकि उनसे पूछताछ की जा सके.

आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा आतंकवाद-रोधी कानून यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं.

संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया.

इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

संसद में सुरक्षा चूक पर वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद महेश जेठमलानी ने कहा, “इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सुरक्षा में चूक हुई है और यह आपत्तिजनक है। ऐसा पहली बार हुआ है…कितनी भी सुरक्षा व्यवस्था कर ली जाए कभी-कभी लोग फिसल जाते हैं…जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा…”

सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई है. संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द की निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) के निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है.

‘घोर खुफिया विफलता’

बता दें कि संसद में घुसने वाले आरोपी मैसूरु से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के गेस्ट बताए जा रहे हैं. संसद की सुरक्षा में हुई चूक के एक दिन बाद  कांग्रेस पार्टी के नेता ने कर्नाटक में कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर हमला तेज कर दिया और इसे ‘‘घोर खुफिया विफलता’’ करार दिया.

कांग्रेस ने आरोपियों को संसद के निचले सदन में प्रवेश की अनुमति दिलवाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मैसूरु से सांसद प्रताप सिम्हा की तत्काल गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आज शहर में प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां थीं और वे बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए यहां रेसकोर्स रोड स्थित कांग्रेस भवन तक मार्च निकाला.

कांग्रेस के पूर्व सांसद और पार्टी प्रवक्ता वीएस उगरप्पा ने एक संवाददाता सम्मेलन में संसद में हुई घटना की निंदा की और इसे ‘‘घोर खुफिया विफलता’’ करार दिया.

उगरप्पा ने कहा, ‘‘यह सरकार अगर एक छोटे से संसद भवन की रक्षा नहीं कर सकती तो 140 करोड़ लोगों के देश की रक्षा कैसे कर सकती है.’’


यह भी पढ़ें: लोकसभा में सुरक्षा चूक के बाद आठ सुरक्षाकर्मी निलंबित, जांच के लिए सांसदों के उतरवाए जूते


 

share & View comments