नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के उत्तम नगर इलाके से दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 248 ग्राम कोकीन जब्त की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान चुक्वू एंड्रयू (48) और कोने पायस डेनियल (43) के रूप में हुई है, जो नाइजीरिया के सबसे बड़े शहर लागोस के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पर भारत में निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने का भी आरोप है।
अधिकारियों के मुताबिक, एंड्रयू और डैनियल द्वारका व उत्तम नगर में कथित तौर पर छात्रों तथा संपन्न निवासियों को निशाना बनाते थे। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से फर्जी पासपोर्ट और वीजा जब्त किए हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 अगस्त को उत्तम नगर के ओम विहार में छापा मारा और एंड्रयू को गिरफ्तार कर उसके पास से 135 ग्राम कोकीन जब्त की।
अधिकारी ने बताया, “पूछताछ के दौरान एंड्रयू ने खुलासा किया कि वह 2009 में भारत आया था और वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी देश में रह रहा है। उसे एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक सेंट ने नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल किया, जिसे छह महीने पहले निर्वासित कर दिया गया था।”
अधिकारी ने कहा कि एंड्रयू से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 27 अगस्त को डैनियल को ओम विहार से गिरफ्तार कर लिया, जहां वह कोकीन पहुंचाने गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने डैनियल के पास से 113 ग्राम कोकीन जब्त की।
पुलिस के मुताबिक, शहर में कोकीन की तस्करी में शामिल व्यापक नेटवर्क की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा पारुल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.