scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशदिल्ली : आत्महत्या करने यमुना नदी में कूदे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

दिल्ली : आत्महत्या करने यमुना नदी में कूदे व्यक्ति को पुलिस ने बचाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज से यमुना नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले 30 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस दल ने बचा लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार अपराह्न 12.20 बजे की है, जब दिल्ली के ढाका गांव के रहने वाले विक्की (30) नामक व्यक्ति ने अपने पिता से झगड़े के बाद नदी में छलांग लगा दी।

उस क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात गश्ती दल के कर्मचारी – हेड कांस्टेबल अजय, ओम प्रकाश और मूला राम ने यह वाकया देखा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गश्ती दल ने तुरंत घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम ने निजी गोताखोरों और नाव की मदद से विक्की को बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक विक्की को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और उसके पिता को इस बारे में सूचित किया गया। बाद में आवश्यक उपचार के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments