scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने किए विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता उल्लंघन के लिए 504 मामले दर्ज, 17,879 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस ने किए विधानसभा चुनाव से पहले आचार संहिता उल्लंघन के लिए 504 मामले दर्ज, 17,879 अरेस्ट

दिल्ली पुलिस विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही कई अपराधियों को पकड़ रही है और नकद, अवैध शराब और हथियारों की जब्ती कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए कुल 504 मामले दर्ज किए हैं. ये मामले 7 जनवरी से 22 जनवरी के बीच दर्ज किए गए. दिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस ने 270 अवैध हथियार और 372 कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही 44,256 लीटर शराब, जिसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक है, जब्त की है. पुलिस ने 110.53 किलोग्राम ड्रग्स और 1200 से अधिक इंजेक्शन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है.

एमसीसी लागू होने के बाद से पुलिस ने करीब 4.5 करोड़ रुपये (4,56,03,745 रुपये) नकद और 0.850 किलोग्राम सोने के धातु और 37.39 किलोग्राम चांदी के धातु की भी बरामदी की है.

7 जनवरी से 19 जनवरी तक दिल्ली पुलिस ने 17,879 लोगों को निवारक कार्रवाई और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही कई अपराधियों को पकड़ रही है और नकद, अवैध शराब और हथियारों की जब्ती कर रही है.

पहले 20 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनसे कई हथियार बरामद हुए.

यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की उत्तर जिले की विशेष टीम ने चलाया. बरामद हथियारों में पांच सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, छह देशी पिस्तौल (देसी कट्टा) और 28 जिंदा कारतूस शामिल थे.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपियों का संबंध 2023 में हुए प्रसिद्ध प्रगति मैदान सुरंग लूट केस से भी था. तीन आरोपियों में से दो पिछले 20 वर्षों से अवैध हथियारों की आपूर्ति कर रहे थे.

19 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने एक शराब आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया जो गणतंत्र दिवस और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हरियाणा-दिल्ली सीमा से अवैध शराब की तस्करी और परिवहन कर रहा था. यह घटना 19 जनवरी को सुबह 7.15 बजे हुई थी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में ब्रांड केजरीवाल की चमक पड़ी फीकी, फिर भी कायम है भरोसा. क्या कहते हैं वफ़ादार वोटर्स


share & View comments