scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 180 मामले दर्ज किए

दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में 180 मामले दर्ज किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सात जनवरी से 14 जनवरी तक आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 180 मामले दर्ज किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत 7,454 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और सात से 14 जनवरी तक हथियारों, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई तेज कर दी है।

इस अवधि में दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आचार संहिता उल्लंघन के 180 मामले दर्ज किए और 123 अवैध आग्नेयास्त्र तथा 92 कारतूस जब्त किए। इसके अलावा, उसने 19,881 लीटर शराब और 59.5 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है।

पुलिस ने बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 1.13 करोड़ रुपये नकद और 37.39 किलोग्राम चांदी जब्त की है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments