scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने अनारदना की गोलियों के रूप में तस्करी की जा रही अफीम बरामद की, दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अनारदना की गोलियों के रूप में तस्करी की जा रही अफीम बरामद की, दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पाचक गोलियों अनारदाना के रूप में उच्च गुणवत्ता की अफीम तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभियान चलाने वाली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि सरगना समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद यह पता चला है कि यह खुलासा हुआ है कि आरोपी किस तरह से आयुर्वेदिक उत्पादों का इस्तेमाल करके नशीले पदार्थों को विदेश भेज रहे थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान हरविंदर कुमार उर्फ ​​हर्ष डावर और ललित आहूजा उर्फ ​​लकी के रूप में हुई है, जो पंजाब के लुधियाना से काम कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदौरा ने एक बयान में कहा, “उन्होंने हर्बल पाचक गोलियों के रूप में मादक पदार्थों को कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कूरियर पार्सल में छिपा दिया।”

अधिकारी ने बताया कि मामला 22 मई को सामने आया जब अपराध शाखा को एक संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय पार्सल के बारे में सूचना मिली।

अधिकारी ने बताया, “एक टीम ने छापा मारकर ‘अनारदाना गोली’ जैसी गोलियों के रूप में छिपाकर रखी गई 465 ग्राम अफीम बरामद की। यह प्रतिबंधित पदार्थ चॉकलेट, कपड़ों और अन्य वस्तुओं के बीच छिपाया गया था।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments