scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने चोरी हुए 555 मोबाइल फोन बरामद किए

दिल्ली पुलिस ने चोरी हुए 555 मोबाइल फोन बरामद किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चोरी गए और खोए हुए 555 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शाहदरा पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘हमारे विशेष अभियान ‘विश्वास’ के तहत हमारी टीम ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार से 555 मोबाइल फोन बरामद किए।’’

उन्होंने बताया कि यह अभियान दो चरणों में चलाया गया, जिसमें अप्रैल से जुलाई के बीच पहले चरण के दौरान 311 मोबाइल फोन तथा अक्टूबर से दिसंबर के बीच 244 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार, विभिन्न टीम ने ‘इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (आईएमईआई)’, ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर)’ विश्लेषण और ‘सीईआईआर’ पोर्टल के माध्यम से उपकरणों की पहचान की।

आईएमईआई हर मोबाइल फोन के लिए 15 से 17 अंकों का कोड है।

डीसीपी ने कहा, ‘‘चोरी किए गए फोन की बाजार में औसत कीमत तीन हजार से पांच हजार रुपये है।’’

पुलिस ने बताया कि इस अभियान में 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 376 व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments