नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उन्नत यूजर इंटरफेस और बेहतर सर्च कार्यक्षमता के साथ जिपनेट (जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क) वेबसाइट का नया संस्करण शुक्रवार को शुरू किया। इसका उद्देश्य अंतर-राज्यीय सहयोग और नागरिक सेवाओं को बढ़ाना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में अद्यतन प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि अपराध ट्रैकिंग और अंतर-राज्यीय समन्वय के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम जिपनेट को आधुनिक कानून प्रवर्तन परिदृश्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तकनीकी रूप से उन्नत किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि यह मंच आठ सदस्य राज्यों- दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को अपराधियों, लापता व्यक्तियों, अज्ञात शवों और चोरी हुए वाहनों पर वास्तविक समय के आंकड़ों को साझा करने और उन तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि ‘‘अद्यतन जिपनेट पोर्टल कानून प्रवर्तन एजेंसियों और नागरिकों दोनों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की दिशा में एक कदम आगे है।’’
कुमार ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों, अज्ञात शवों, अज्ञात व्यक्तियों, चोरी हुए वाहनों, लावारिस या जब्त वाहनों और गुम हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट करने समेत कई नागरिक-केंद्रित सेवाएं भी पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
भाषा आशीष सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.