scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान में व्यापार मेले से पहले यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान में व्यापार मेले से पहले यातायात परामर्श जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में दो सप्ताह तक चलने वाले भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) से पहले बुधवार को यातायात परामर्श जारी किया।

व्यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन लगभग 60,000 आगंतुकों के आने की उम्मीद है। सप्ताहांत और छुट्टियों के दिनों में आगंतुकों की संख्या 1.5 लाख तक पहुंच सकती है।

परामर्श के अनुसार, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह मार्ग और पुराना किला मार्ग पर यातायात जाम की आशंका है। मेले में न आने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए इन सड़कों से बचें।

मेले का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक है। यह मेला 1,07,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले भारत मंडपम परिसर में नवनिर्मित हॉल में आयोजित किया जाएगा। आईआईटीएफ-2024 के व्यावसायिक दिन 14-18 नवंबर तक रहेंगे। सामान्य आगंतुकों के लिए प्रवेश 19 से 27 नवंबर, 2024 तक होगा।

व्यापार मेले में द्वार संख्या 5-ए, 5-बी, 7, 8 और 9 से प्रवेश वर्जित रहेगा। आगंतुक द्वार संख्या 1, 4, 6 और 10 से प्रवेश कर सकते हैं, जबकि प्रदर्शक (एक्जीबिटर) द्वार संख्या 1, 4, 5-बी और 10 से प्रवेश कर सकते हैं।

मीडिया कर्मियों को प्रवेश द्वार 5-बी से प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि आईटीपीओ अधिकारी प्रवेश द्वार 1 और 9 से अंदर जा सकते हैं।

किसी भी दिन शाम 5.30 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्रगति मैदान के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, मथुरा रोड या भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, शेरशाह मार्ग, पुराना किला मार्ग, भगवान दास रोड या तिलक मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परामर्श में लोगों को प्रगति मैदान तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।

भाषा

पवनेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments