scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने सीसीटीएनएस में हिन्दी फॉनेटिक कीबोर्ड शुरू किया

दिल्ली पुलिस ने सीसीटीएनएस में हिन्दी फॉनेटिक कीबोर्ड शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के लिए हिन्दी में बोल कर टाइप करने और फॉनेटिक कीबोर्ड लागू किया है ताकि जांच अधिकारी अपने काम का इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड रख सकें।

नयी दिल्ली और उत्तरी जिलों के थानों में पायलट परियोजना के तहत इस प्रणाली को लागू किया गया है। जल्दी ही इसे सभी पुलिस जिलों में लागू किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि यह अपनी तरह की पहली नवोन्मेषी प्रणाली है जो उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों के लिए लागू की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के जन संपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि इस तकनीकी हल के साथ जांच अधिकारी अब इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बोलकर या फॉनेटिक कीबोर्ड का इस्तेमाल करके अपना काम रिकॉर्ड कर सकेंगे। इससे हिन्दी टाइप करने वालों पर जांच अधिकारियों की निर्भरता कम होगी, साथ ही उन्हें अंग्रेजी अक्षरों में हिन्दी में टाइप नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि इससे जांच की क्षमता, सटीकता बढ़ेगी और उसमें पारदर्शिता आएगी। उन्होंने बताया कि यह तकनीक आयुक्त राकेश अस्थाना ने सीसीटीएनएस में लागू किया है।

सीसीटीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करने, डायरी लिखने और आरोपपत्र दाखिल करने से लेकर जांच के सभी कार्य किए जाएंगे।

भाषा अर्पणा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments