scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने बल में शामिल किए पांच नए घोड़े

दिल्ली पुलिस ने बल में शामिल किए पांच नए घोड़े

Text Size:

(आलोक सिंह)

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने अपनी घुड़सवार इकाई के लिए पांच नए घोड़े खरीदे हैं, जिसके बाद इकाई में घोड़ों की संख्या 18 हो गई है।

इन घोड़ों की उम्र पांच से छह वर्ष के बीच है और इन्हें भारतीय सेना से खरीदा गया है। इन घोड़ों को उत्तरी दिल्ली में ‘ओल्ड पुलिस लाइन’ में स्थित इकाई में रखा गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस इन घोड़ों का उपयोग वार्षिक खेल सम्मेलनों, अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआईपी) से संबंधित ड्यूटी और स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस परेड जैसे समारोह के लिए करेगी।

अधिकारी ने कहा, ”इन घोड़ों को उत्तराखंड के हेमपुर और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित सेना के प्रजनन केंद्रों से खरीदा गया है। प्रत्येक घोड़े की कीमत पांच से छह लाख रुपये के बीच है।”

उन्होंने बताया कि इन पांच घोड़ों में से दो मादा और तीन नर घोड़े हैं।

पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार के मुताबिक, इनकी खरीद इकाई के लिए अधिक घोड़ों की खरीद की प्रक्रिया का हिस्सा है। योजना के तहत आगामी महीनों में 10 और घोड़े खरीदे जाएंगे।

संबंधित इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की घुड़सवार इकाई 1930 में गठित की गई थी और उस समय इसमें 95 घोड़े थे। उनके अनुसार, इस इकाई को वर्षों तक नजरअंदाज किए जाने के कारण घोड़ों की संख्या घटकर पांच रह गई। कुछ वर्षों में घोड़े खरीदे गए हैं लेकिन कुछ घोड़े सेवा से बाहर भी हुए हैं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments