scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने माता-पिता की डांट के बाद घर से भागे भाई-बहन को ढूंढ निकाला

दिल्ली पुलिस ने माता-पिता की डांट के बाद घर से भागे भाई-बहन को ढूंढ निकाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने माता-पिता की डांट के बाद घर से भागे दो बच्चों को ढूंढ निकाला है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, 10 वर्षीय लड़की अपने एक साल के भाई को लेकर घर से भाग गयी थी।

यह घटना बुधवार को उस समय सामने आई, जब इन बच्चों की मां ने नरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।

बच्चों का पता लगाने के लिए पुलिस के कई दल लगाये गए थे।

अधिकारी ने बताया कि 70 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें पता चला कि बच्चे नरेला मार्केट से बस में सवार हुए थे।

उन्होंने बताया, “मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस नरेला रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) से बच्चों के मथुरा जाने का पता चला।”

उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में मथुरा पुलिस को सूचित किया गया और बाद में उन्हें मथुरा में जीआरपी द्वारा अपने संरक्षण में ले लिया गया।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments