scorecardresearch
Saturday, 1 February, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने की लूट की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में तीन संदिग्ध घायल

दिल्ली पुलिस ने की लूट की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में तीन संदिग्ध घायल

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी उत्तर जिले में खेड़ा खुर्द गांव के नजदीक दिल्ली पुलिस ने लूट की कोशिश को नाकाम करने के लिए गोलियां चलाईं जिसमें तीन संदिग्ध घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी उसे एक गोदाम के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली।

उन्होंने कहा ‘‘मौके पर पहुंचने पर आठ-नौ लोगों को पीवीसी राल की बोरियों को ट्रक पर लोड करते देखा गया। जब पुलिस उनके नजदीक पहुंची तो संदिग्धों ने भागने की कोशिश की। वहीं एक संदिग्ध ने अधिकारियों पर गोली चला दी।’’

अधिकारी ने बताया कि इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें तीन संदिग्धों को गोली लग गई। मौके से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन फरार हो गए।

उन्होंने कहा कि फरार संदिग्धों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

भाषा शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments