scorecardresearch
Tuesday, 2 July, 2024
होमदेशआईबी कर्मचारी की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने 'आप' पार्षद पर दर्ज़ की एफआईआर, पार्टी ने सदस्यता निलंबित की

आईबी कर्मचारी की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ पार्षद पर दर्ज़ की एफआईआर, पार्टी ने सदस्यता निलंबित की

आम आदमी पार्टी के नेता का नाम कथित तौर पर दंगों में आने के बाद पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. पुलिस जांच होने तक उन्हें निलंबित किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने बताया कि शर्मा के पिता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 365 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली में तीन दिनों तक चली हिंसा के बाद अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दिल्ली सरकार ने मृतकों और घायलों के परिवार वालों को मुवाअजा देने का एलान किया है.

आम आदमी पार्टी के नेता का नाम कथित तौर पर दंगों में आने के बाद पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. पुलिस जांच होने तक उन्हें निलंबित किया गया है.

आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा दिल्ली के दंगा प्रभावित चांद बाग इलाके में एक नाले में बुधवार को मृत पाये गये थे, जहां वह रहते थे.

अंकित के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुरूवार को हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. हालांकि हुसैन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे खबरों से पता चला कि मुझ पर एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. यह झूठ और निराधार है. हमारी सुरक्षा के लिए मेरा परिवार और मैं सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में अपने घर से चले गए थे.’

बृहस्पतिवार को हुसैन के घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर और ईंटे मिली हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने हिंसा को रोकने का काम किया. मैं निर्दोष हूं. मैंने लोगों को अपनी दीवार पर चढ़ने से रोका. 24 फरवरी को पुलिस ने मेरे घर की तलाशी ली और हमें वहां से हटा दिया. बाद में हम एक सुरक्षित स्थान पर चले गए. 25 फरवरी शाम चार बजे तक पुलिस इमारत में मौजूद थी.’

share & View comments