scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशदिल्ली पुलिस ने गोपालदास भवन में आग लगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की

दिल्ली पुलिस ने गोपालदास भवन में आग लगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के बाराखंभा रोड पर गोपालदास भवन में आग लगने के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बाराखंभा रोड पर स्थित इस 17 मंजिल वाली इमारत में कई निजी कंपनियों के कार्यालय हैं, जिसमें बृहस्पतिवार दोपहर को आग लग गई थी।

इमारत में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था हालांकि आग को बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी को मामूली चोटें आईं थीं।

पुलिस के मुताबिक, बाराखंभा रोड थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 285 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”हमने प्राथमिकी दर्ज की है और आग का वास्तविक कारण जानने के लिए टीमें गठित की गई हैं।”

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर एक बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए सेवा में लगाया गया।

उन्होंने बताया कि इमारत की आठवीं मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं मंजिल तक फैल गई।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments