नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को 1,643 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जीटी करनाल रोड स्थित ‘बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।
इस दौरान, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी उपस्थित रहे।
मादक पदार्थों को नष्ट करने के कार्यक्रम में 529 किग्रा गांजा, 27 किग्रा चरस, 11 किग्रा हेरोइन, 517 किग्रा कोकीन तथा एमडीएमए, केटामाइन और एपेड्रिन जैसे अन्य मादक पदार्थ नष्ट किए गए।
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,
‘आज 1,643 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। नष्ट किए गए पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2,622 करोड़ रुपये थी। यह वर्ष 2027 तक दिल्ली को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।’
विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दो अक्टूबर 2024 में दर्ज एक मामले के बाद बहु-राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी के खुलासे में जब्त की गई 1,289 किलोग्राम कोकीन में से एक बड़ा हिस्सा इस कार्यक्रम में नष्ट किया गया।
उपराज्यपाल ने मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क की सटीक जानकारी देने वालों के लिए नकद इनाम की घोषणा की है और जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखने का आश्वासन दिया है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.