scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए शिष्टाचार दस्ते तैनात किए

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं से छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने के लिए शिष्टाचार दस्ते तैनात किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ पर अंकुश लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘शिष्टाचार’ दस्तों की शुरुआत की है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिलास्तर पर बनाए गए ये दस्ते मॉल, स्कूलों और बाजारों के आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रख रहे हैं, ताकि महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य प्रकार के उत्पीड़न समेत अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सुरक्षित सार्वजनिक वातावरण को बढ़ावा देना है।

अधिकारी ने बताया कि गश्त के दौरान ‘शिष्टाचार’ दस्तों ने ऐहतियात के तौर पर, संदिग्ध रूप से काम करने वाले लोगों को हिरासत में लिया गया।

रोहिणी के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विष्णु कुमार ने कहा, “रोहिणी जिले में ये छेड़छाड़ विरोधी दस्ते उन लोगों की निगरानी कर रहे हैं जो संदिग्ध दिख रहे हैं या गुंडागर्दी कर रहे हैं, जिससे महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर स्वतंत्र रूप से घूमना असुरक्षित हो रहा है।’

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसे लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस थानों में ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘अगर उनका रिकॉर्ड साफ-सुथरा था, तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त नाबालिगों के माता-पिता को भी बुलाया गया और उन्हें उचित परामर्श के बाद छोड़ दिया गया।’

भाषा जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments