नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ट्विटर पर, साइबर सुरक्षा पर केंद्रित एक सत्र का आयोजन किया जिसका शीर्षक था “कुछ भी पूछिए।” अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस सत्र के माध्यम से लोगों को सुझाव दिया कि वे साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया मंचों के इस्तेमाल के बारे में महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने और पुलिस तथा जनता के बीच साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की दृष्टि और निर्देशों के तहत तीसरी बार ऐसा आयोजन किया गया।
बुली बाई ऐप मामले और ऑनलाइन उत्पीड़न के सदर्भ में इंटरनेट पर महिलाओं की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर, पुलिस उपायुक्त (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन) के. पी. एस. मल्होत्रा ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने मामला सुलझा लिया है और आरोपियों को पकड़ लिया है।”
डीसीपी मल्होत्रा ने सत्र की शुरुआत में साइबर अपराध के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया और पुलिस की आईएफएसओ तथा साइबर अपराध इकाई के बारे में बताया।
भाषा यश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.