नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने सोमवार को रोहिणी, साकेत और दरियागंज समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों पर ‘मॉक ड्रिल’ की। ऐसा ही एक सुरक्षा अभ्यास साकेत के ‘शेरेटन होटल’ में भी किया गया।
इस अभ्यास में बम निरोधक, श्वान दस्ता, अग्निशमन विभाग और यातायात पुलिस की टीम शामिल थी।
सहायक पुलिस आयुक्त और स्थानीय थाना प्रभारी ने अभ्यास की देखरेख की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “यह अभ्यास खासकर संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर आपात स्थिति में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए हमारी तैयारी का हिस्सा था।”
अग्निशमन विभाग ने मध्य दिल्ली के दरियागंज में ‘डिलाइट’ सिनेमा में आपात स्थिति में आग और निकासी ‘प्रोटोकॉल’ का आकलन करने के लिए एक अभ्यास किया।
उत्तरी रोहिणी के आरजी कॉम्प्लेक्स में स्थानीय पुलिस की देखरेख में एक अभ्यास किया गया।
एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह के अभ्यास विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय में मदद करते हैं।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.