scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस, जी 20 सम्मेलन से पहले चलाया जागरूकता अभियान

दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस, जी 20 सम्मेलन से पहले चलाया जागरूकता अभियान

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस और जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले किसी भी तरह के संभावित खतरों के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों से उसकी ‘आंख और कान’ बनने का आग्रह किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि विभाग जागरूकता पैदा करने और विभिन्न मुद्दों पर अपना संदेश प्रसारित करने के लिए इंटरनेट के अलावा पोस्टर का उपयोग कर रहा है।

अधिकारी ने कहा, ”हमने इंटरनेट पर मीम्स का इस्तेमाल किया है जिससे संदेश पहुंच जाए और लोग उसे आगे भी पहुंचाए।’’ नलवा ने कहा, ”स्वतंत्रता दिवस और जी 20 शिखर सम्मेलन पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं और हमें गर्व है कि दिल्ली पुलिस इन कार्यक्रमों का सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन सुनिश्चित कर रही है।”

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वह चोरी हुए वाहनों की सूचना 112 पर दें जिससे उनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में ना हो। इसी तरह, किसी भी संदिग्ध गतिविधि वाले व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए कहा गया है।

भाषा अभिषेक रंजन आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments