scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशतीस हजारी कोर्ट मामला : दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने कहा- परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी

तीस हजारी कोर्ट मामला : दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने कहा- परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी

वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा- हमें सब्र और शांति बनाये रखनी चाहिए. आपको ड्यूटी पर वापस जाना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट मामले को लेकर मंगलवार को वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों को  दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक ने पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर संबोधित किया. उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. हमें सब्र और शांति बनाये रखनी चाहिए. आपको ड्यूटी पर वापस जाना चाहिए.

पटनायक ने कहा, चुनौतियां हम हमेशा देखते आए हैं. पिछले दिनों के घटनाक्रम को अफसरों ने संभाला था और स्थिति बदल रही हैं. यह स्थिति हमारे लिए परीक्षा की है. हमें ध्यान देना चाहिए कि सरकार और जनता हमसे उम्मीद रखती है. हमें जनता का रखवाला माना जाता है. यह स्थिति हमारे लिए परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी है. न्यायलय ने इन्क्वारी शूरू की है. सभी घटनाओं को ध्यान में रखना चाहिए, हमने अपनी ड्यूटी निभाई है. हमें सब्र और शांति बनाये रखनी चाहिए. आपको ड्यूटी पर वापस जाना चाहिए.

बता दें कि दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर मंगलवार सुबह भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान इकट्ठा हुए. जवान अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे और वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस के जवानों ने आईटीओ स्थित पुलिस हेड क्वार्टर के बाहर ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए. वे 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का विरोध कर रहे हैं.

वहीं मामले में पुलिस के समर्थन में आईपीएस एसोसिएशन ने भी ट्वीट किया है, ‘पुलिस और वकीलों को लेकर हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पब्लिक डोमेन में मौजूद तथ्यों को देखते हुए संतुलित नजरिया अपनाया जाना चाहिए. देशभर की पुलिस, पुलिसकर्मियों पर हुए हमले और उनके अपमान को देखते हुए उनके साथ खड़ी है. कानून को तोड़ने की कोशिश, चाहे वो किसी ने की हो, उसकी निंदा करते हैं.

वहीं, इस मामले में अरुणाचल प्रदेश के डीआईजी मधुर वर्मा ने तंज कसते हुए सोमवार को ट्वीट किया, ‘मुझे खेद है. हम पुलिस वाले हैं… हमारा अस्तित्व नहीं है.. हमारा परिवार नहीं है…हमारे कोई मानवाधिकार नहीं हैं.’

वहीं मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली पुलिस और वकीलों के विवाद में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट किया और लिखा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन पर है. क्या ये है बीजेपी का न्यू इंडिया? देश को बीजेपी कहां ले जाएगी? कहां गुम हैं गृह मंत्री अमित शाह? ‘मोदी है तो मुमकिन है.’

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस 2 नवंबर को तीस हजारी घटनाक्रम को लेकर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी. यह जानकारी गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दी है.

आपको बता दें, शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के भिड़ने का मामला सामने आया था. इस दौरा पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद वकीलों ने पुलिस जीप समेत कई वाहनों को आग लगा दी थी और तोड़फोड़ की थी. कई वकीलों को गंभीर चोटें भी आयी थी.

share & View comments