नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) नए साल और गणतंत्र दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बैठकों के साथ संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाए जा रहे हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागरिक एजेंसियों की मदद से पुलिस उन इलाकों में चौबीसों घंटे रिकॉर्डिंग करने वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर रही है और उनकी निगरानी कर रही है, जहां सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका है।
पूरे दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील के लिए विभिन्न जिलों में स्थानीय शांति समितियों के साथ बैठकें की जाएंगी। इन इलाकों पर ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जाएगी।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंतजाम और कड़े कर दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20,000 पुलिसकर्मी पूरे शहर में तैनात किए जाएंगे।
भाषा गोला संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
