scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने नौकरियां दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने नौकरियां दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा से नौकरियां दिलाने की आड़ में लोगों से ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राहुल सिंह (38), अजय पाल सिंह (32) और कृष्ण मोहन सिंह (33) के रूप में की गयी है और सभी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी जिसमें एक महिला ने दावा किया था कि उसने एक वेबसाइट पर नौकरी के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया जिसने दावा किया कि वह पोर्टल के लिए काम करता है और उसने उसे योग शिक्षिका के तौर पर बायजुस के साथ नौकरी करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने ‘सिक्योरिटी’ राशि जमा कराने के लिए कहा और महिला ने ऑनलाइन 1,72,5000 रुपये जमा कराए लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 62 में एक कॉल सेंटर का पता लगाया। वहां छापा मारा गया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से अपराध में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन और कम्प्यूटर बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नौकरी मांग रहे लोगों की जानकारी जुटाने के लिए पंजीकरण करने को लेकर वेबसाइट को हर महीने करीब 20,000 से 22,000 रुपये दिए। इसके बाद उन्होंने शिक्षण या नर्सिंग की नौकरी तलाश कर रहे और खासतौर से ऐसे लोगों को निशाना बनाया जो देश के दूरवर्ती इलाकों में रह रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मुंबई, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में धोखाधड़ी के शिकार हुए नौ अन्य लोगों की भी पहचान की गयी है।

भाषा गोला आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments