नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कथित तौर पतर दो पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर पाक संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं. जिसमें एक का नाम जीशान कमर, ओसाम, जान मोहम्मद अली शेख और मोहम्मद अबू बकर हैं.
Delhi Police Special Cell has busted a Pak-organised terror module, arrested 6 people including two terrorists who received training in Pakistan pic.twitter.com/ShadqybnKU
— ANI (@ANI) September 14, 2021
Total six people including two Pak trained terrorists have been arrested: Delhi Police Special Cell
— ANI (@ANI) September 14, 2021
दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ ने बताया कि पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, बहुराज्यीय अभियान में विस्फोटक व आग्नेयास्त्र बरामद किए हैं. डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार आतंक के खिलाफ मुहिम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी सफलता मिली है. हमने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन 6 में 2 लोग पाकिस्तान जाकर इसी साल ट्रेनिंग करके वापस आए हैं.
सेल के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी से हमें भारत के कुछ प्रमुख शहरों में आतंकी घटनाएं किए जाने की साजिश का इनपुट मिला था, जो कि बॉर्डर के उसपार से है। देखा गया कि ये कई राज्यों में फैला एक काफी बड़ा नेटवर्क है। आज सुबह हमने कई राज्यों में रेड की.
सेल ने बताया कि सबसे पहले महाराष्ट्र के रहने वाले समीर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसे कोटा में एक ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. 2 लोग दिल्ली में गिरफ्तार हुए. यूपी एटीएस के साथ मिलकर हमने वहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया.