scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके देश में करोड़ों रुपये की मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

गिरोह ने तीन महीनों में 20-25 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ की तस्करी की। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित 1.5 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना लोकेश ढींगरा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

अठारह अक्टूबर को आरके पुरम डाकघर में विशेष किस्म के 1.5 किलोग्राम गांजे से भरा पार्सल जब्त किये जाने के बाद पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू की थी। तलाशी अभियान के बाद दो करोड़ रुपये की अतिरिक्त जब्ती भी हुई।

पुलिस ने बताया कि मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सतीश कुमार ने कहा, ‘‘मुख्य सरगना लोकेश ढींगरा उर्फ ​​लोकी तथा उसके साथी विवेक और मनशेर सिंह शुरुआती बरामदगी के बाद फरार हो गए थे। विवेक को नवंबर 2023 में थाईलैंड से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया। ढींगरा और सिंह को गुरुग्राम के एक फ्लैट में पकड़ा गया, जिसकी मालिक एक महिला थी। महिला को भगोड़ों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि गिरोह ने बचने के लिए फर्जी सिम कार्ड, गोपनीयता उपकरण और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया और उसने नोएडा एवं गुरुग्राम में मादक पदार्थ की आपूर्ति की।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments