नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये कथित तौर पर बड़े पैमाने पर ऑनलाइन धोखाधड़ी और धनशोधन में शामिल थे जिसमें संदिग्ध बैंक खातों के माध्यम से 5.24 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया गया था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को 26 नवंबर को द्वारका के एक होटल पर छापेमारी के बाद पकड़ा गया, जहां कथित तौर पर यह गिरोह सक्रिय था। वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचने के लिए अक्सर अपना ठिकाना बदलते रहते थे।
गिरफ्तार किए गए लोगों में दिल्ली के सुल्तान सलीम शेख (महाराष्ट्र), सैयद अहमद चौधरी (बेंगलुरु), सतीश कुमार (ठाणे), तुषार मालिया, शिवम, सुनील और राजस्थान के प्रभु दयाल, तरुण शर्मा और राजस्थान से सुरेश कुमार कुमावत शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि 26 नवंबर को विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी कि द्वारका के एक होटल से साइबर धोखाधड़ी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है और धोखाधड़ी की गतिविधियों के लिए गुप्त रूप से कई बैंक खातों का उपयोग कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा जिसमें पहले एक होटल के कमरे से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और बाद में उनके खुलासे के आधार पर पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे एक सुव्यवस्थित नेटवर्क का हिस्सा थे जो बिचौलियों के माध्यम से बैंक खाते प्राप्त करते थे और कमीशन के बदले उन्हें साइबर धोखाधड़ी करने वालों को मुहैया कराते थे।
मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
