scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) दिल्ली के महरौली इलाके में छापेमारी के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी में कथित रूप से शामिल एक अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय साइबर अपराध गिरोहों पर नकेल कसने के लिए शुरू किए गए ‘साइहॉक’ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

कॉल सेंटर महरौली स्थित एक इमारत में था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान, पुलिस को गिरोह का पता चला जो कथित तौर पर तकनीकी सहायता प्रतिनिधि बनकर विदेशी नागरिकों को ठग रहा था।

यह गिरोह ‘एप्लीकेशन’ के माध्यम से पीड़ितों के सिस्टम तक ‘रिमोट एक्सेस’ प्राप्त करते थे तथा ‘तकनीकी सहायता’ प्रदान करने के नाम पर पैसे ऐंठते थे।

पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर मोहित जुनेजा द्वारा चलाया जा रहा था और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान सार्थक शर्मा, हितेश, रेहान, प्रणव, अभिषेक, मानव तनेजा के रूप में की गई।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments