नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के बीच संचालित हो रहे मादक पदार्थों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से करीब 1.7 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों में से एक की पहचान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला निवासी कुंदन लाल (40) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कुंदन को 12 दिसंबर को पहाड़गंज स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1,136 ग्राम चरस बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि कुंदन को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि कुंदन ने इस बात का खुलासा किया कि चरस की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर में की जानी थी।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुंदन से मिली जानकारी के आधार पर मामले में पूर्वी दिल्ली निवासी गौरव वर्मा और पीयूष कुमार उर्फ एलु को भी गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि इन दोनों की निशानदेही पर कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) के निकट के मजनू का टीला इलाके में 18 दिसंबर को छापेमारी कर कुल्लू जिला निवासी मनीष कुमार उर्फ मनीष ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से 562 ग्राम चरस बरामद की गई।
भाषा
प्रचेता सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
