scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया, पांच लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में विकासपुरी के एक फ्लैट से ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह चलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यहां दो आईपीएल मैच पर करीब 28 लाख रुपये का दांव लगाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि फ्लैट पर छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं, जब वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच पर सट्टेबाजी की गतिविधियों में लिप्त थे।

गिरोह के कथित मास्टरमाइंड यौद्धवीर (36), विकास गिरसा (36), सुकेश (24), मोहित शाक्य (32) और मंदीप गिरसा (29) को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि 28 लाख रूपये का सट्टा दो आईपीएल मैचों पर लगाया गया तथा दिल्ली जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments