scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा)दिल्ली पुलिस ने एक मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ कर करीब एक करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान निशांत पाल (23) और अजय कुमार (23) के रूप में हुई है और दोनों उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के रहने वाले हैं।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ गुप्त सूचना के आधार पर 28 जुलाई को आनंद विहार में अप्सरा बॉर्डर के पास निशांत पाल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से मोटरसाइकिल पर एक कार्टन में 6.240 किलोग्राम अल्प्राजोलम टैबलेट (लगभग 60,000 टैबलेट) बरामद की गई।’

उन्होंने बताया कि गुप्ता ने पूछताछ के दौरान अजय कुमार की संलिप्तता का खुलासा किया, जिसे सात अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। उसकी निशानदेही पर गाजियाबाद के राजेंद्र नगर स्थित गोदाम से तीन किलोग्राम से अधिक अल्प्राजोलम की टैबलेट बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले चिकित्सा क्षेत्र में काम कर चुके थे, जिससे उन्हें दवाओं के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिली।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments