scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने कहा- जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया गया

दिल्ली पुलिस ने कहा- जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया गया

पुलिस ने कहा, 'जुलूस शांतिपूर्वक चल रहा था, जब यह सी-ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचा, तो एक व्यक्ति 4-5 अन्य लोगों के साथ जुलूस में शामिल लोगों के साथ बहस करने लगा.' पुलिस ने आगे बताया कि बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया.

Text Size:

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 14 लोगों की गिरफ्तारी के बाद, दिल्ली पुलिस ने रविवार को कहा कि हनुमान जयंती पर पथराव कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास किया गया था, इंस्पेक्टर राजीव रंजन द्वारा दर्ज की गई घटना की प्राथमिकी का दावा किया.

पुलिस ने कहा, ‘जुलूस शांतिपूर्वक चल रहा था, जब यह सी-ब्लॉक मस्जिद के पास पहुंचा, तो एक व्यक्ति 4-5 अन्य लोगों के साथ जुलूस में शामिल लोगों के साथ बहस करने लगा.’ पुलिस ने आगे बताया कि बाद में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया.

पुलिस के मुताबिक, ‘धार्मिक जुलूस की सुरक्षा में लगी पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर दिया लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. हनुमान जयंती के मौके पर पथराव कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई.’

इस बीच, शनिवार को शोभा यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुई हिंसा और पथराव की घटना के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भारी सुरक्षा तैनात की गई है.

इस बीच, नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है और जनता के बीच विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए फ्लैग मार्च किया गया.

पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) प्रेम कुमार ने कहा, ‘दिल्ली की संवेदनशील घटना के बाद, जनता के लिए विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाने के लक्ष्य के साथ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. मैं जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं.’

दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और माहौल शांतिपूर्ण है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और दीपेंद्र पाठक से भी बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा.


यह भी पढ़ें : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार


 

share & View comments