नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है जो कई आपराधिक मामलों में वांछित था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान रमेश नीनामा (25) के रूप में की गई है, जो हरिया गिरोह का एक प्रमुख सदस्य है।
पुलिस ने बताया कि रमेश नीनामा राजस्थान और दिल्ली में अनेक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें वर्ष 2021 का शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, शहर की एक अदालत ने दिसंबर 2024 में उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि उसका साथी सुनील नीनामा भी बांसवाड़ा में वर्ष 2022 के एक चोरी के मामले में वांछित था।
पुलिस ने कहा कि रमेश को जनवरी 2021 में द्वारका में एटीएम लूट की योजना बनाते समय गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि हालांकि, जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया और अदालत में पेश नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर नीनामा को उसके सहयोगी के साथ गत आठ मई को बांसवाड़ा के सेवना गांव से गिरफ्तार किया गया।
भाषा राखी अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.