scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने 40 से अधिक मामलों में वांछित दो अपराधियों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने 40 से अधिक मामलों में वांछित दो अपराधियों को पकड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने गोलीबारी, डकैती, लूटपाट, झपटमारी और हत्या का प्रयास सहित 40 से अधिक अपराधों में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने 1,200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण करने के बाद दिल्ली के निवासी राशिद उर्फ ​​मोसिन (50) और सुनील कुमार (51) को गिरफ्तार किया है।

आरके पुरम के सेक्टर-एक में 10 मई को अयप्पा मंदिर के बाहर सोने की चेन की झपटमारी की घटना के सिलसिले में ये गिरफ्तारी की गई हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘केरल की 68 वर्षीय महिला ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने दिनदहाड़े उसकी सोने की चेन छीन ली और भाग गए। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में 26 किलोमीटर के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसके बाद गुलाबी बाग इलाके से सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘पूछताछ में सुनील ने अपराध कबूल कर लिया और अपने साथी राशिद के बारे में बताया जिसे बाद में लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया गया और अपराध में इस्तेमाल चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों ने 11 मई को साकेत से एक और सोने की चेन झपटने तथा 13 मई को सफदरजंग एन्क्लेव के पास झपटमारी के प्रयास की बात भी कबूल की है।

पुलिस ने बताया कि राशिद हत्या के प्रयास, डकैती, सशस्त्र डकैती और पुलिस पर गोलीबारी समेत 26 मामलों में संलिप्त रहा है।

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments