scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने आवासीय परियोजना घोटाले में निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने आवासीय परियोजना घोटाले में निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में एक आवासीय परियोजना के नाम पर 30 से अधिक निवेशकों से करीब 2.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक निजी अवसंरचना कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी योगेश शर्मा नोएडा का निवासी है और ‘मैसर्स बिग बुल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड’ का निदेशक है, जिसे नोएडा से पकड़ा गया। उसे धोखाधड़ी के एक मामले की सुनवाई में पेश ना होने के लिए पिछले साल दिल्ली की एक अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया, “शर्मा और उसके सहयोगियों ने जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर चंदवाजी में ‘बिग बुल आशियाना’ नाम से एक आवासीय परियोजना का ‘प्री-लॉन्च’ किया और निवेशकों को भारी मुनाफा व निश्चित रूप से प्लॉट देने का झांसा दिया।”

पुलिस के अनुसार, करोड़ों रुपये इकट्ठा करने के बाद आरोपी ने अपना दफ्तर बंद कर दिया और फरार हो गया। वह लगातार दफ्तर का पता बदलता रहा ताकि निवेशकों और कानून प्रवर्तन से बचा रह सके।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली, जयपुर और नोएडा में शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात से संबंधित कई प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें जयपुर के पनियाला थाना, नोएडा के सेक्टर-20 थाना और दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना की प्राथमिकियां शामिल हैं।

शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य पीड़ितों की पहचान और पैसे की लेन-देन की जांच की जा रही है।

भाषा सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments